DELHI AIR POLLUTION: या तो BS-6 या फिर U-Turn! सरकार ने लागु किए नए नियम |ABPLIVE
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए BS6 इंजन के अलावा अन्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया है. 1 अप्रैल 2020 से पहले पंजीकृत वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.दिल्ली की खराब हवा को सुधारने की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए रेखा गुप्ता सरकार ने गाड़ियों को लेकर नया नियम बनाया है, जिसे आज (गुरुवार, 18 दिसंबर) से शहर भर में कायदे से लागू कर दिया गया है. BS-6 इंजन वाली गाड़ियों के अलावा, बाकी सभी वाहनों को दिल्ली बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. दिल्ली पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि BS-5, BS-4, BS-3 आदि गाड़ियों को वापस मोड़ लें, इन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच रेखा गुप्ता सरकार ने AQI कंट्रोल करने के लिए सबसे आसान हथियार निकाल लिया है- गाड़ियों पर कंट्रोल. अगर आपके पास BS-6 इंजन का वाहन नहीं है, तो दिल्ली जाने के बारे में न सोचें क्योंकि अब दिल्ली की हवा 'इमरजेंसी मोड' में है.
























