VB-G Ram G Yojana Row: लोकसभा में जी राम जी बिल फाड़कर फेंकने की Inside Story!|ABPLIVE
18 दिसंबर 2025 को लोकसभा में तीखे राजनीतिक टकराव के बीच भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB–G Ram G विधेयक पारित कर दिया गया.... बिल के पास होते ही सदन में विपक्ष का जबरदस्त विरोध देखने को मिला... विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, वेल में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और बिल से जुड़े कागजात फाड़कर फेंक दिए... हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि लोकसभा की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित करना पड़ा... विधेयक पर सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया... उनके संबोधन के दौरान भी विपक्ष का हंगामा लगातार जारी रहा... शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करती और महात्मा गांधी उनके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं... उन्होंने कहा कि उनके लिए पूरा देश एक समान है और भारत केवल जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि एक साझा विचार और भावना है... उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि सरकार की सोच संकीर्ण नहीं है.
























