एक्सप्लोरर
Gurugram में 18 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक की मौत, दो लोग मलबे में दबे, तस्वीरों में देखें कैसे रेस्क्यू में जुटी NDRF टीम लोगों को बचा रही
गुरुग्राम में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा
1/6

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार को एक बहुमंजिला आवासीय इमारत (multi-storey residential building) का एक हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक की मौत हो गई है और दो लोग मलबे में दब गए. ये घटना गुरुगाम सेक्टर 109 स्थित किन्टेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स की है.
2/6

बताया जा रहा है इमारत की छठी मंजिल के अपार्टमेंट के लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा था. इसके बाद नीचे की छतें और फर्श धड़ाधड़ नीचे गिर गए.
3/6

हादसे की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के दस्ता पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू किय गया.
4/6

इस घटना के बाद काफी संख्या में आस-पास के अपार्टमेंट के लोग वहां इकट्ठा हो गए. इमारत के बाहर मौजूद कई लोग अपनों के सुरक्षित होने को लेकर चिंतित नजर आए.
5/6

अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड प्लेटफॉर्म के साथ अर्थ मूविंग यानी मलबा हटाने वाली मशीन और एक दमकल वाहन तैनात किया गया था. वहीं उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं मलबे में दबे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास जारी है जो बेहोश है. उन्होंने कहा कि वहां एक महिला के भी फंसे होने की आशंका है.
6/6

स्थानीय निवासियों का कहना है कि टावर डी का एक हिस्सा ढह गया है. इस टावर को 2018 में बनाया गया था. परिसर में तीन और टावर हैं. 18 मंजिला टावर डी में चार बेडरूम के अपार्टमेंट हैं. वहीं आवास परिसर प्रबंधन ने गुरुवार शाम सात बजे के आस-पास हुई घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.
Published at : 11 Feb 2022 09:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























