एक्सप्लोरर
दिल्ली की रामलीला में वनवास के प्रसंगों ने दर्शकों को किया भावविभोर, भजन संध्या ने बांधा समां
Delhi Ramlila: दिल्ली में रामलीला मंचन में श्रीराम के वनवास प्रसंगों का भावपूर्ण प्रदर्शन हुआ. लाल किला और द्वारका में आयोजित लीलाओं में कलाकारों ने त्याग, सेवा और धर्मनिष्ठा का संदेश दिया.
रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की जीवित धरोहर है. यही कारण है कि दिल्ली में आयोजित रामलीला मंचनों में जब-जब श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंग जीवंत होते हैं, पूरा वातावरण भक्ति और भावनाओं से सराबोर हो उठता है.
1/8

कुछ ऐसा ही देखने को मिला लाल किला के नव श्री धार्मिक लीला कमेटी और द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा मंचित पांचवे दिन की लीला में, जहां कलाकारों ने लीला के किरदारों एवं दृश्यों का जीवंत प्रदर्शन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया.
2/8

नव श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित मंचन में वनवास काल की भावनात्मक झांकियां प्रस्तुत की गयी. श्रीराम की प्रजा से विदाई, निषादराज गुह से भेंट, राम-केवट संवाद, भरत-केकई संवाद, पंचवटी प्रसंग और शूर्पणखा नासिका छेदन जैसे प्रसंगों ने दर्शकों को मर्यादा पुरुषोत्तम के त्याग, सेवा और धर्मनिष्ठा का संदेश दिया. भव्य पोशाकों, संगीतमय संवादों और प्रकाश व्यवस्था ने लीला को अलौकिक बना दिया.
Published at : 27 Sep 2025 09:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























