एक्सप्लोरर
अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया 'बचत पत्र' कैंपेन, गिनाए AAP से हर परिवार को होने वाले फायदे
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'बचत पत्र' अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद और भी फायदे होंगे.
1/10

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 'बचत पत्र' अभियान शुरू किया. उन्होंने दावा किया कि आप सरकार की योजनाओं से हर महीने करीब 25 हजार रुपये की बचत हो रही है.
2/10

उन्होंने कहा कि नई योजनाओं के ऐलान से हर परिवार को 10 हजार रुपये का और फायदा होगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से आप के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झाडू का बटन दबाने से हर महीने 35 हजार रुपये बचेंगे.
3/10

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि कमल का बटन दबाने से 25 हजार रुपये की सुविधाओं पर ताला लग जाएगा. उन्होंने दिल्ली में फ्री सुविधाओं से होने वाले फायदे गिनाए.
4/10

उन्होंने कहा कि फ्री बिजली योजना से 4 हजार, पानी से 2 हजार, बस यात्रा से 2500 रुपये और फ्री शिक्षा से भी दिल्ली के हर परिवार की बचत हो रही है. आप संयोजक ने दावा किया कि टैक्स का पैसा दिल्ली सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करती है.
5/10

मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क, मेट्रो के काम सरकार को करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकारी खजाने का मुंह चंद अरबपतियों की तरफ मोड़ देती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने पर गारंटियों को लागू किया जाएगा.
6/10

हर महिला को महीने में 2100 रुपये सम्मान राशि मिलेगी. एक घर में दो महिलाओं के होने से हर महीने 4200 रुपये परिवार को मिलेगा. संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का इलाज फ्री कर दिया जाएगा. बुजुर्गों को इलाज के हर महीने 3 से 4 हजार रुपये बचेंगे.
7/10

आप सरकार की नई योजनाओं से हर परिवार को 8-10 हजार रुपये की बचत होगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्लीवालों को राहत पहुंचाने और महंगाई- बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है.
8/10

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर लोगों से बचत पत्र भरवाएंगे. उन्होंने कहा कि एक परिवार में जाकर मैं खुद बचत पत्र भरवाऊंगा.
9/10

बचत पत्र के लिए एक-दो दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा. आप संयोजक ने कहा कि तीन योजनाएं विशेष रूप से हर परिवार को प्रभावित करेंगी. 2100 रुपये की महिला सम्मान राशि, छात्र के लिए बस की फ्री सुविधा और दिल्ली मेट्रो के किराए में 50 फीसद की छूट से लोगों की रकम बचेगी.
10/10

उन्होंने शनिवार को पेश होने वाले बजट पर भी टिप्पणी की. पूर्व मुख्यंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अरबपतियों के कर्जमाफ नहीं करने का ऐलान करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ऐलान से मिडिल क्लास बहुत खुश होगा.
Published at : 31 Jan 2025 11:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























