एक्सप्लोरर
Bhojpuri: कल्लू और लुलिया का प्यार! भोजपुरी के इस नए गाने में देखिए निधि और अरविंद अकेला का रोमांटिक अंदाज
Bhojpuri song Meri Jaan: भोजपुरी सॉन्ग में निधि झा यानी कि लुलिया अरविंद अकेला कल्लू की जान बनी नजर आ रही हैं. इस गाने का लोग खूब पसंद कर रहे. 13 अक्टूबर को यह गाना रिलीज हुआ है.
अरविंद अकेला और निधि झा,
1/4

भोजपुरी के इस गाने को कल्लू ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे.
2/4

गाने के वीडियो में कल्लू को भोजपुरी की लुलिया यानी कि निधि झा के साथ देखा जा सकता. ये गाना उनकी फिल्म ‘जान’ का है. भोजपुरी गाना 'मेरी जान' के वीडियो को डी आरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें निधि झा और अरविंद अकेला का काफी खूबसूरत अंदाज देखा जा सकता है.
3/4

वहीं कल्लू के इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और ओम झा ने म्यूजिक दिया है. इस गाने को अब तक 67 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.
4/4

एक्ट्रेस निधि झा गाने के वीडियो में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही. दोंनों की तस्वीरें ही बता रही कि सॉन्ग कितना प्यारा होगा. साड़ी में निधि झा का अंदाज बेहद निराला है. वह अपने कल्लू के साथ खूब शानदार केमिस्ट्री जमा रही हैं. इस गाने को देख कर पुराने फिल्मों के स्टार्स की याद आ जाएगी. खूबसूरत नजारों में इस गाने को फिल्माया गया है.
Published at : 14 Oct 2022 04:19 PM (IST)
और देखें























