एक्सप्लोरर
Chhath Puja: संध्या अर्घ्य के लिए घाट तैयार, मनमोहक सजावट के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देखें तस्वीर
छठ घाट की तस्वीर
1/6

Chhath Puja 2021: महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज व्रती ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मां की आराधना करेंगे. वहीं, कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 72 घंटे का महाव्रत सम्पन्न हो जाएगा. छठ पूजा को लेकर बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. तस्वीर पटना से सटे फतुहा के कटैया घाट की है.
2/6

तस्वीर बिहार के मुंगेर जिले की है, जहां जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के बबुआ घाट, काष्ठरणी घाट, जहाज घाट, सोझी घाट, कंकड़ घाट, बेलवा घाट, हेरुढ़ियार घाट, मोहली घाट समेत कई घाटों पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालु पहला अर्ध्य देंगे. सभी घाटो की विशेष निगरानी रखी जा रही है.
3/6

धार्मिक सद्भावना के तहत मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने पटना के लंगर टोली और उसके आसपास के इलाकों में स्वच्छता का अभियान चलाया. मुस्लिम युवकों ने खुद हाथों में झाड़ू लिया और सड़को की सफाई कर पानी का छिड़काव किया.
4/6

बिहार के सीतामढ़ी जिला स्थित लखनदेई नदी पर छठ पूजा के लिए सज धज कर तैयार घाट.
5/6

कैमूर जिले के सभी घाटों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. आज यहां छठ व्रतियों द्वारा पूजा किया जाएगा. सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
6/6

तस्वीर बिहार के समस्तीपुर जिले की है, जहां दलसिंहसराय स्थित सीढ़ी घाट जाने के रास्ते में ऐसी सजावट की गई है.
Published at : 10 Nov 2021 03:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























