एक्सप्लोरर
Chhath Pooja 2021: छठी मैय्या को बहुत प्रिय हैं ये 6 फल, दौरा में इसे जरूर रखें
छठ पूजा 2021
1/8

लोकआस्था के महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो गई है. तीन दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन सप्तमी के दिन होगा. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसर दिन शाम के समय सूर्यदेव को अर्घ्य से चौथे दिन सुबह अर्घ्य के साथ ही छठ का समापन हो जाएगा. छठ पर्व पर छठी मैय्या और सूर्य देव के पूजन का विधान है. इस पूजा में प्रसाद में अलग-अलग फलों को चढ़ाया जाता है. आइए जानते हैं छटी मैय्या को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से फल चढ़ाने चाहिए.
2/8

डाभ नींबू या अतर्रा नींबू छठी मैया को चढ़ाया जाता है. ये नींबू सामान्य नींबू से बड़ा होता है. साइज में बड़ा होने की वजह से इसे पशु-पक्षी नहीं खा पाते हैं लेकिन छठी मैया का ये नींबू बेहद पसंद. मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए डाभ नींबू या अतर्रा नींबू जरूर चढ़ाया जाना चाहिए.
Published at : 08 Nov 2021 12:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड


























