एक्सप्लोरर
बिहार के इन नेताओं का केंद्र की राजनीति में रहा है बड़ा योगदान, तस्वीरों के जरिए जानिए इनके बारे में
बाबू जगजीवन राम, जॉर्ज फर्नांडिस (फाइल तस्वीर)
1/7

बिहार के कई नेताओं का राज्य की राजनीति के साथ ही केंद्र की राजनीति में भी काफी अहम योगदान रहा है. इन नेताओं को जब भी केंद्र में कोई जिम्मेदारी मिली उसे न सिर्फ बखूबी निभाया बल्कि नई मिसाल कायम की. इसमें जॉर्ज फर्नांडिस, बाबू जगजीवन राम, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, रघुवंश प्रसाद सिंह, शरद यादव जैसे नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
2/7

बाबू जगजीवन राम भारत के पहले दलित उप प्रधानमंत्री और चौथे उप प्रधानमंत्री थे. वे भारत के रक्षामंत्री भी रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाला. भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा है. उनका जन्म बिहार के भोजपुर में हुआ था. वे कांग्रेस पार्टी के नेता थे. उन्हें बाबूजी भी कहा जाता है. वे 1952 से 1984 तक लगातार सांसद बने.
Published at : 23 Feb 2022 05:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
























