Video: शादी से कुछ घंटे पहले अपने प्रेमी से मिलने पहुंची दुल्हन, भाई को बोली बस आखिरी बार मिलवा दे- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपने कजिन्स के साथ शादी से ठीक 2 घंटे पहले वक्त निकालकर एक सुनसान सड़क पर अपने पुराने प्यार से मिलने के लिए आती है.

शादी दो लोगों का ही नहीं बल्कि दो दिलों और दो आत्माओं का भी मिलन होती है. लड़का लड़की के बीच में प्यार अगर ना हो तो जिंदगी आगे चलकर नर्क बन जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन अपने पुराने प्यार को मिलने जब पहुंची तो इंटरनेट हैरान हो उठा. अपने भाई और कजिन से गुहार लगाते हुए कि बस आखिरी बार मिलवा दो और फिर पहले प्यार को देखकर भावुक होना इंटरनेट की जनता इसी मिलन पर दो भागों में बंट गई है. वीडियो वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
शादी से 2 घंटे पहले अपने आशिक से मिलने पहुंची दुल्हन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन अपने कजिन्स के साथ शादी से ठीक 2 घंटे पहले वक्त निकालकर एक सुनसान सड़क पर अपने पुराने प्यार से मिलने के लिए आती है. वीडियो में दिख रहा है कि कार में बैठकर दुल्हन रो रही है इतने में गाड़ी रुकती है और सामने होता है दुल्हन का आशिक जिससे कभी साथ जीने और मरने की कसमें खाई थीं. लेकिन आज वक्त ने दोनों को ऐसी राह पर लाकर खड़ा कर दिया कि मिलने के लिए दोनों वक्त के मोहताज हैं और शायद आखिरी बार मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
गले लगकर खूब रोई
वीडियो में दिखता है कि दुल्हन रोते हुए कार से बाहर निकलती है और अपने आशिक से नाराजगी जाहिर करती है इसके बाद आशिक अपने हाथों से दुल्हन को दुलारता है और दुल्हन रोते हुए उसके गले लग जाती है. वीडियो अब वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे लेकर बहस में पड़ गए हैं. हालांकि एबीपी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: 15000 फीट पर मौत से मुकाबला, प्लेन से उलझा पैराशूट और हवा में झूलता रहा स्काईडाइवर; वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को chalte_phirte098 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दूल्हे की फील्डिंग सेट है. एक और यूजर ने लिखा...दूल्हे के लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्यों किसी की जिंदगी खराब कर रही है बहन, अपने आशिक से ही ब्याह कर लेती.
यह भी पढ़ें: ऐसी औलाद से डर लगता है... पैर पहुंचते नहीं, लेकिन सड़क पर बाइक लेकर निकल गया छोरा; वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























