एक्सप्लोरर
PHOTOS: अब अमेरिका में मिलेगा बिहार का मखाना और घी, कनाडा में गुलाब जामुन, सीएम ने किया पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ किया, सीएम और अन्य मंत्रियों ने माल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मुख्यमंत्री सुधा के एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ करते
1/7

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
2/7

कार्यक्रम में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने मुख्यमंत्री को फुलों का गुच्छा भेंटकर स्वागत किया. सुधा डेयरी के उत्पादों को विदेश में निर्यात करना बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
3/7

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास से ही पहली निर्यात खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहली खेप में घी, मखाना और गुलाब जामुन अमेरिका और कनाडा भेजे जा रहे हैं. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है.
4/7

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव एन विजयलक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी. डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह वाहन समुद्री पोर्ट तक सामानों को पहुंचाएगा. समुद्री पोर्ट से फिर सामान को अमेरिका और कनाडा भेजा जाएगा.
5/7

इससे बिहार के किसानों और उत्पादकों को भी काफी लाभ मिलेगा. इससे बिहार के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी. सुधा के उत्पादों की गुणवत्ता और स्वाद की देश में पहले से ही काफी सराहना होती रही है.
6/7

एक ट्रक में मखाना और घी अमेरिका जा रहा है. दूसरे ट्रक में गुलाब जामुन कनाडा के लिए भेजा जा रहा है. ये ट्रक माल को समुद्री बंदरगाह तक ले जाएंगे. वहां से ये उत्पाद अमेरिका और कनाडा पहुंचेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने निर्यात किए जाने वाले उत्पादों का निरीक्षण भी किया.
7/7

दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कोशिश है कि वो राज्य के उत्पादों का विदेश में निर्यात कर अपने देसी प्रॉडेक्ट के लिए नए बाजार विकसित करें, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले. इस दिशा में नीतीश सरकार की ये पहली कोशिश है.
Published at : 07 Mar 2025 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा