एक्सप्लोरर
PHOTOS: बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की शाही अंदाज में सगाई, नाव पर पानी के बीच चेतन ने आयुषी को पहनाई अंगूठी
Chetan Anand Ring Ceremony Photos: पटना के विश्वनाथ फार्म में सगाई हुई है. तीन मई को देहरादून से शादी होगी. चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी सिंह वैशाली के राघोपुर की रहने वाली हैं.
आरजेडी विधायक चेतन आनंद और आयुषी की हुई सगाई
1/6

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सोमवार की शाम शाही अंदाज में सगाई हुई. पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन ने आयुषी को अंगूठी पहनाई.
2/6

नाव को फूल से सजाया गया था. नाव पर सफेद रंग के फूल के बीच चेतन और आयुषी को जोड़ी कमाल की लग रही है.
3/6

चेतन आनंद की शादी तीन मई को देहरादून से होगी. सगाई पर वेज, नॉनवेज, चाइनीज फूड आदि के इंतजाम किए गए थे. विश्वनाथ फार्म हाउस पर हुई इस सगाई में कई बड़े लोगों को बुलाया गया था.
4/6

पानी के बीच जिस नाव पर सगाई होनी थी उसे फूलों के अलावा कई तरह से डेकोरेट किया गया था. इस तस्वीर में देखिए किस तरह से अलग अंदाज देने की कोशिश की गई है.
5/6

मेहमानों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश की व्यवस्था गई थी. 23 तारीख को ही पिता आनंद मोहन ने खुद तैयारियों का जायजा लिया था. चेतन ने खुद बताया था कि तालाब के बीचों बीच फूलों से सजे स्टेजनुमा नाव पर सगाई होगी.
6/6

चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी सिंह वैशाली के राघोपुर की रहने वाली हैं. फिलहाल आयुषी का पूरा परिवार पटना में ही रहता है. काफी अरसे से आनंद मोहन के परिवार से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि आयुषी एमबीबीएस के बाद एमडी कर रही हैं.
Published at : 24 Apr 2023 09:10 PM (IST)
और देखें























