एक्सप्लोरर
चोरी-छिपे गर्लफ्रेंड को कमरे में लाते थे शिखर धवन, गुस्से से भर जाते थे रोहित शर्मा; कहा- मुझे...
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में चोरी-छिपे कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड को लाते थे. जिसके बाद रोहित शर्मा काफी गुस्सा हो जाते थे. जानिए पूरी कहानी.
शिखर धवन और रोहित शर्मा
1/6

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी में अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों की एक पर्सनल स्टोरी शेयर की है. जहां वो चोरी-छिपे कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड को लाते थे. जिससे उनके रूममेट रोहित शर्मा गुस्सा हो जाया करते थे.
2/6

साल 2006 में धवन जब भारतीय ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. इस दौरान इमिग्रेशन लाइन में धवन की नजर एक खूबसूरत लड़की पर पड़ी. दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई. थोड़ी बातचीत के बाद, दोनों ने एक-दूसरे का नंबर और ईमेल भी ले लिया.
3/6

धवन ने इसके बाद होटल रूम में पहुंचकर उस लड़की को मैसेज भी कर दिया. उस लड़की का जवाब आने पर धवन ने उसे एक पार्टी में इनवाइट भी कर दिया. दोनों के बीच अच्छी खासी बॉन्डिंग हो गई.
4/6

धवन उस लड़की को अपने होटल रूम में भी लाने लगे. उस दौरान रोहित धवन के रूममेट थे. धवन ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा है, “मैं उस खूबसूरत लड़की से प्यार कर बैठा. मुझे लगा कि वह मेरे लिए सबसे सही है और मैं उससे शादी करुंगा.”
5/6

धवन ने आगे लिखा, “हर मैच के बाद, मैं उससे मिलने जाता और उसे अपने कमरे में लाता. रोहित को यह सब पसंद नहीं था. रोहित कभी-कभी शिकायत भी करता था. क्या मुझे सोने दोगे तुम?”
6/6

बता दें कि धवन ने पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान धवन ने टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए हैं.
Published at : 27 Jun 2025 06:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























