एक्सप्लोरर
Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान को हराने का भारत को मिला फायदा, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग
India vs Pakistan: भारत ने वीमेंस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छलांग लगा दी है.
वीमेंस टी20 विश्व कप 2024, भारत बनाम पाकिस्तान
1/6

वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट से दुबई में जीत दर्ज की है. भारत को इस जीत का फायदा पॉइंट्स टेबल में भी मिला है. वह सेमीफाइनल के थोड़ा और करीब पहुंच गई है.
2/6

वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 की ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत चौथे स्थान पर आ गया है. टीम इंडिया ने 2 मैच खेले हैं और एक जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
3/6

टीम इंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर आ गई थी. लेकिन अब एक स्थान पर ऊपर है.
4/6

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दो मैच जीतने होंगे. अगर वह एक मैच हारती है तो सेमीफाइनल का सिनेरियो दूसरी टीमों की जीत या हार पर निर्भर करेगा.
5/6

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर और अरुंधति ने अच्छा प्रदर्शन किया.
6/6

टीम इंडिया का अगला मैच श्रीलंका से है. भारत और श्रीलंका के बीच 9 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
Published at : 06 Oct 2024 07:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























