एक्सप्लोरर
Inside Virender Sehwag's House: वीरेंद्र सहवाग का हौज खास वाला घर, कीमत और अंदर की तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
Virender Sehwag's House: हौज खास में कृष्णा निवास की कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का घर है. इसके आलावा नजफगढ़ और हरियाणा में भी उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है.
Virender sehwag's house
1/7

वीरेंद्र सहवाग का लग्जरी बंगला दिल्ली के हौज खास में है, जो राजधानी के सबसे पॉश इलाके में आता है. इस इलाके में कई बिज़नेसमैन, प्रोडूसर आदि के भी घर हैं. सहवाग के घर 'कृष्णा निवास' की कीमत करीब 130 करोड़ रूपये है.
2/7

वीरेंद्र सहवाग के घर का नाम भगवान कृष्ण (कृष्णा निवास) के नाम पर रखा गया है. ET Now के अनुसार एक एकड़ में बने इस बंगले में 12 अलशान कमरे, लग्जरी गैराज और अलग से डॉग्स का क्वार्टर है.
3/7

कृष्णा निवास में बने 12 आलिशान कमरों में एक उनकी ट्रॉफी/पुरुस्कार के लिए हैं, जो उन्होंने क्रिकेट करियर के दौरान जीती. सहवाग डॉग लवर हैं, तो उनके घर में भी कई सारे डॉग्स हैं. उनके घूमने के लिए भी इस घर में काफी जगह हैं.
4/7

रिपोर्ट के अनुसार सहवाग के घर हौज खास वाले घर अंदर से काफी आलीशान है. सबकुछ आधुनिक है. उनके घर में फिटनेस ट्रेनर, शेफ, पुजारी आदि आते हैं. कई मौकों पर उनके दोस्त, सेलिब्रिटी भी उनके घर आते हैं.
5/7

वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया के लिए शूट भी अपने घर पर करते हैं, कई विज्ञापनों के लिए भी शूटिंग उनके घर पर ही होती है. यहां तक कि कई बार वह लाइव ब्रॉडकास्ट में भी अपने घर से बात करते हैं.
6/7

वीरेंद्र सहवाग का जन्म नजफगढ़ में हुआ था, वहां आज भी उनका घर है. हौज खास में शिफ्ट होने से पहले सहवाग वहीं रहते थे, वो घर भी कम नहीं था. उसमे 12 बड़े कमरें हैं, पर्याप्त कार पार्किंग और इंडियन और वेस्टर्न डिजाइन का स्टाइलिश मिश्रण है. सहवाग के नजफगढ़ वाले घर की कीमत ETNow के अनुसार 23 करोड़ रूपये है.
7/7

हरियाणा में वीरेंद्र सहवाग का एक फार्म हाउस भी है, जो उन्होंने 2014 में बनाया था. इसके आलावा वह हरियाणा में स्कूल (सहवाग इंटरनेशनल स्कूल) भी चलाते हैं. ये एक शांत वातावरण वाली जगह पर बना हुआ है. इस फार्म हाउस की कीमत रिपोर्ट में 5 करोड़ रूपये बताई गई है.
Published at : 09 Jul 2025 02:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























