एक्सप्लोरर
लॉर्ड्स में 73 सालों से कायम ये भारतीय रिकॉर्ड, सचिन-विराट जैसे कई सूरमा आए; लेकिन सब फ्लॉप
लॉर्ड्स में आज से 73 साल पहले वीनू मांकड़ ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी इस रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
1/6

लॉर्ड्स में आज से 73 साल पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने एक ऐसा रिकॉर्ड हासिल किया था, जो आज तक कायम है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए.
2/6

वीनू ने साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचा था. उन्होंने किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लॉर्ड्स की पिच पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया था.
3/6

वीनू ने इस दौरान 184 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने इसके लिए 270 गेंदें खेली थीं. इस पारी में उन्होंने 19 चौके जड़े और एक छक्का भी लगाया.
4/6

वीनू भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी से 2109 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 162 विकेट झटके हैं.
5/6

वीनू के बाद सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के लिए कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. लेकिन वो ये 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रहे.
6/6

वहीं अब गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस दौरान शुभमन गिल एंड टीम के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
Published at : 11 Jul 2025 11:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























