एक्सप्लोरर
IND VS ENG: टीम इंडिया ने तोड़ा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड, बर्मिंघम में बना डाला इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इतिहास रच दिया है. उन्होंने बर्मिंघम में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन गुरुवार को एजबेस्टन में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है.
2/6

भारत का एजबेस्टन के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर टेस्ट में 416 रन था, जो भारतीय टीम ने साल 2022 में इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाया था. अब भारत ने इस आंकड़े को दूसरे दिन पार कर लिया है.
3/6

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 419 रन बना लिए थे. भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है. वो चाहेगी की वो कम से कम 600 का आंकड़ा छुए.
4/6

भारत के लिए इस मैच में कप्तान शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. गिल लंच तक 168 रन पर नाबाद थे. गिल ने टेस्ट में पहली बार 150 का आंकड़ा छुआ है.
5/6

गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी भारतीय टीम के लिए शानदार पारी खेली. जडेजा ने 89 रन बनाए. वो शतक लगाने से सिर्फ 11 रनों से चूक गए. जडेजा का ये टेस्ट में 23 वां अर्धशतक था.
6/6

वहीं पहले दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. जडेजा ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए 87 रन जड़ दिए थे. वो टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज 2000 रन बनाने के रिकॉर्ड से सिर्फ 10 रन से चूक गए थे.
Published at : 03 Jul 2025 08:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























