एक्सप्लोरर
SUPER RECORD: 200 सालों में सिर्फ 'दूसरी' बार किसी बल्लेबाज़ ने किया ये कमाल
1/7

जहां एक तरफ श्रीलंकाई टीम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय मुश्किल से गुज़र रही है, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से इन्हें हराकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है.
2/7

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका में एक ऐसा युवा बल्लेबाज़ उभरकर सामने आया है जिसने ऐसा कारनामा कर दिया है जो कि पिछले 200 सालों के क्रिकेट इतिहास में अब से पहले सिर्फ एक बार ही देखने को मिला है.
3/7

जी हां, श्रीलंका में खेले फर्स्ट-क्लास मुकाबले में युवा बल्लेबाज़ एंजेलो परेरा ने मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक जमाकर इतिहास रच दिया है.
4/7

परेरा ने ये कमाल पूर्व टेस्ट खिलाड़ी धमिका प्रसाद और सचित्रा सेनानयके जैसे गेंदबाज़ों के खिलाफ किया.
5/7

परेरा, कोलंबो नॉनडेस्क्रिप्टस क्रिकेट क्लब के कप्तान हैं और उन्होंने सिंहालसे स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ दोनों पारियों में 201 और 231 रनों की पारी खेली.
6/7

परेरा से पहले साल 1938 में केन्ट के लिए खेलते हुए आर्थर फैग ने एक ही मैच में एसेक्स के खिलाफ 244 और 202 रनों की पारी खेली थी.
7/7

28 साल के एंजेलो परेरा ने साल 2013 से 2016 के बीच श्रीलंकाई टीम के लिए 4 वनडे और 2 टी20 मुकाबले भी खेले हैं.
Published at :
और देखें






















