एक्सप्लोरर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया अजीब जवाब
बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसा क्यों हुआ है, इसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.
श्रेयस अय्यर
1/6

बीसीसीआई ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. ऐसा क्यों हुआ, इसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.
2/6

अय्यर ने आखिरी बार साल 2024 में टेस्ट मैच खेला था. वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो लगातार रन बना रहे हैं. चाहे आईपीएल हो या डोमेस्टिक क्रिकेट या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट. अय्यर के बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
3/6

अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए खेलते हुए 480 रन बनाए. इसके बाद अय्यर के बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 345 रन निकले. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने 131 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 325 रन ठोक डाले.
4/6

अय्यर ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. अय्यर ने 48 की औसत से 243 रन जड़ दिए थे. अय्यर इस साल आईपीएल में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5/6

अय्यर ने अब तक 12 मैचों में 48.33 की औसत से 435 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.70 का रहा है. अय्यर ने इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा है. पिछले साल से ही लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया.
6/6

टेस्ट टीम अनाउंस करते समय चीफ सेलेक्टर अगरकर से पूछा गया कि डोमेस्टिक और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी अय्यर को टीम में क्यों नहीं चुना गया तो उन्होंने अजीब सा जवाब दिया. अगरकर ने कहा कि “हां, श्रेयस ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वनडे में भी अच्छा किया है, लेकिन इस समय टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है.”
Published at : 24 May 2025 07:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























