एक्सप्लोरर
INDIA vs UAE: कौन हैं UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम, क्यों छोड़ा था पाकिस्तान; जानिए उनके बारे में सबकुछ
एशिया कप 2025 में यूएई का पहला ही मैच भारत जैसी मजबूत टीम के साथ (IND vs UAE) है. इस टीम की कप्तानी मुहम्मद वसीम के हाथों में हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था.
मुहम्मद वसीम
1/6

एशिया कप 2025 में यूएई टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम हैं. टीम का पहला ही मैच भारत जैसी मजबूत टीम के साथ है, जिन्हे वह टक्कर भी दे दें तो बड़ी बात होगी. हालांकि कप्तान मुहम्मद वसीम एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, वह 56 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं. उनकी कप्तानी में यूएई ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराया था.
2/6

मुहम्मद वसीम ने यूएई के लिए 5 अक्टूबर, 2021 को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया, ये मैच नामीबिया के खिलाफ था. इसके कुछ महीनों बाद (5 फरवरी, 2022) उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला. इससे कुछ समय पहले ही वह यूएई के लिए खेलने के योग्य हुए हैं, वह पाकिस्तान से यूएई आए थे.
3/6

31 वर्षीय मुहम्मद वसीम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था. दाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम 2021 में यूएई के लिए खेलने के योग्य हुए क्योंकि वह 3 साल से अधिक समय से वहां रह रहे थे. बता दें कि वह एक टूर्नामेंट में खेलने पहली बार यूएई आए थे, वह 3 बार विजिट वीजा पर गए. मुदस्सिर अली की नजर उन पर पड़ी, उन्होंने वसीम को जॉब दी लेकिन बाद में इसे छोड़कर पूरा ध्यान क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा.
4/6

टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो करीब 4 साल के इस करियर में उन्होंने 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमे उन्होंने 37.94 की एवरेज से 2922 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. मुहम्मद वसीम एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 2023 में कुल 101 छक्के मारे थे.
5/6

कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो मुहम्मद वसीम ने 2023 से 2025 के बीच 56 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से यूएई ने 34 मैच जीते हैं और 22 हारे हैं. उनका जीत प्रतिशत 60.71 का है.
6/6

मुहम्मद वसीम इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियन अमीरात के लिए खेलते हैं. इस टीम के लिए उन्होंने 33 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 871 रन हैं. इसके आलावा वह लंका प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं.
Published at : 10 Sep 2025 02:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























