एक्सप्लोरर
विराट-रोहित से लेकर बाबर-रिजवान तक, 2025 Asia Cup में नहीं दिखेंगे क्रिकेट के 7 सुपरस्टार
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. यहां उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जानिए, जो शायद एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे.
एशिया कप 2025
1/8

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है, टूर्नामेंट 9 सितंबर-28 सितंबर तक चलेगा. कई नामी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं, जो इस बार एशिया कप में शायद शिरकत ना कर पाएं.
2/8

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप मैचों में 429 रन बना चुके हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. चूंकि 2025 का एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसलिए विराट इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे क्योंकि वो टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.
3/8

बाबर आजम भी आगामी एशिया कप 2025 में ना खेलें क्योंकि वो काफी समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान की पिछली तीन टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है, ऐसे में उनका एशिया कप में खेलना मुश्किल लग रहा है.
4/8

बाबर आजम की तरह मोहम्मद रिजवान भी टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. रिपोर्ट्स अनुसार उन्हें लंबे फॉर्मेट्स पर फोकस करने की सलाह दी गई है. ऐसा में उनकी टी20 टूर्नामेंट एशिया कप में खेलने की उम्मीद कम है.
5/8

ODI फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में रोहित शर्मा के नाम 939 रन हैं. लेकिन विराट कोहली की तरह रोहित शर्मा भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इसलिए रोहित इस बार एशिया कप में नहीं खेलेंगे.
6/8

मोहम्मद शमी के एशिया कप में खेलने पर सवालिया निशान लगे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी शमी के भारतीय स्क्वाड में ना चुने जाने की भविष्यवाणी कर डाली है.
7/8

शमी की तरह जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी सवालिया चिन्ह हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी बुमराह को लंगड़ाते देखा गया था. आगामी शेड्यूल को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट भी बड़ा कारण हो सकता है कि बुमराह एशिया कप ना खेलें.
8/8

शाहीन अफरीदी की वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. कहीं ना कहीं इस सीरीज का प्रदर्शन तय कर सकता है कि अफरीदी एशिया कप में खेलेंगे या नहीं. इससे पहले अफरीदी टी20 टीम से बाहर चल रहे थे.
Published at : 29 Jul 2025 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























