एक्सप्लोरर
मेक्सिको में मिला दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल, अंदर छुपी हैं गुफाएं और सुरंगे, देखें तस्वीरें
Blue Hole: वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल खोजा है, जो 1380 फीट गहरा है. फ्रंटियर्स इन मरीन साइंस में इस अध्ययन को लेकर लेख प्रकाशित हुआ है. यह होल ड्रैगन होल से करीब तीन गुना गहरा है.
दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल.
1/7

मेक्सिको के चेतुमल खाड़ी में दुनिया का सबसे गहरा ताम जा' ब्लू होल मिला है, इसके विशाल आकार के बारे में फ्रंटियर्स इन मरीन साइंस में जानकारी दी गई है. दिसंबर में गोताखोरी अभियान के दौरान इसकी गहराई की नापी गई.
2/7

गोताखोरों ने ब्लू होल को नापने के बाद बताया कि यह छेद सतह से 1,380 फीट (420 मीटर) गहरा है. यह गहराई शिकागो के प्रतिष्ठित ट्रम्प टॉवर के बराबर है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह ब्लू होल अनदेखे समुद्री जीवन का आश्रय स्थल हो सकता है, जिसकी खोज की जा रही है.
Published at : 02 May 2024 02:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























