एक्सप्लोरर
Bill Gates Love story: कौन है ये रूसी लड़की? जिसका अमेरिकी अरबपति बिल गेट्स से था अफेयर
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates), जो अमेरिका के अरबपति भी हैं, इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं. वजह है रूस की एक लड़की. पता चला है कि उनका मिला एंटोनोवा नामक लड़की से अफेयर था.
बिल गेट्स की एक्स गर्लफ्रैंड मिला एंटोनोवा.
1/7

मिला एंटोनोवा को बिल गेट्स ने वर्ष 2009-10 के बीच डेट किया था.
2/7

मिला एंटोनोवा (Mila Antonova) एक रूसी ब्रिज प्लेयर है.
3/7

बिल गेट्स जब एंटोनोवा के साथ रिलेशन में थे, तब उसकी उम्र 20 साल थी.
4/7

2010 के एक वीडियो में एंटोनोवा ने खुद बताया था कि वह 2009 के अंत में वाशिंगटन डीसी में एक ब्रिज टूर्नामेंट में बिल गेट्स से मिली. वाशिंगटन डीसी अमेरिका की राजधानी है और एंटोनोवा रूस की रहने वाली हैं.
5/7

डेली मेल ने खुलासा किया है कि रूस ने एंटोनोवा के जरिए जासूसी की. डेलीमेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एंटोनोवा एक जासूस के कॉन्टैक्ट में थी, जिसका नाम एना चैपमैन था. एंटोनोवा की रूसी जासूस एना चैपमैन के साथ की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिससे यह कन्फर्म हो गया कि मिलीभगत थी.
6/7

एना चैपमैन को 2010 में जासूसी के आरोप में न्यूयॉर्क में गिरफ्तार कर लिया गया था. अब एंटोनोवा पर भी एक्शन लिया जा सकता है, एंटोनोवा की वजह से ही बिलगेट्स चर्चा में आ गए हैं.
7/7

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स तथा माता का नाम मेरी मैक्सवैल था.
Published at : 28 May 2023 07:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























