एक्सप्लोरर
Prince Harry Meghan Markle: बात करने के लिए भूतिया इमोजी, पीने में बियर... कुछ ऐसी थी प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की पहली डेट
Prince Harry Date story: प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ब्रिटिश शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दोनों अभी अमेरिका में रहते हैं. इन दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. इनके डेट पर कुछ और खुलासे हुए.
प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की डेट वाली बात (Image Source-princeharryofengland )
1/9

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल पहली बार 2016 में मिले थे.
2/9

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल पहली बार डेट पर लंदन में सोहो हाउस गए थे.
3/9

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने अपनी पहली डेट पर बियर और मार्टिनी ऑर्डर की थी.
4/9

राजकुमार हैरी ने अपनी पहली डेट पर नूडल्स भी मंगाए थे, लेकिन उन्होंने खाने को छुआ तक नहीं था.
5/9

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल मैसेज पर स्माइली की जगह भूत वाली इमोजी भेजते थे.
6/9

प्रिंस हैरी ने अपनी पहली डेट को रोमांटिक बताया इस पर मेगन ने कहा कि ये बहुत मजेदार था.
7/9

मेगन मर्केल ने कहा कि मैं और हैरी अपनी पहली डेट के वक्त बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे थे.
8/9

प्रिंस हैरी ने खुलासा किया कि उन्होंने मेगन से पहली डेट में करीब 1 घंटे का वक्त साथ में गुजारा था.
9/9

प्रिंस हैरी ने पहली डेट के बाद ही मेगन मर्केल को अपना मान लिया था. उन्हें लगा कि ये लड़की वही है, जिसकी तलाश थी.
Published at : 21 May 2023 12:20 PM (IST)
और देखें























