एक्सप्लोरर
UAE Rains: बारिश लाएगी तबाही? दुबई-अबू धाबी समेत यूएई के कई शहर फिर पानी से लबालब! जानें, आगे कैसा रहेगा मौसम
UAE Rains: यूएई में बारिश की वजह से कई सार्वजनिक स्थान बंद करने पड़े, जबकि स्कूलों और दफ्तरों के कामकाज पर भी असर पड़ा.
संयुक्त अरब अमीरात (यूईए) में मौसम ने गुरुवार (दो मई, 2024) को तब अचानक करवट ले ली, जब वहां के कई शहरों में सुबह जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश की वजह से वहां का जनजीवन प्रभावित हुआ. अधिकारियों की ओर से इस दौरान स्कूलों और दफ्तरों ऑनलाइन मोड में चलाने की सलाह दी गई. आइए, जानते हैं कि बारिश की वजह से वहां किन-किन चीजों पर असर पड़ा:
1/8

बारिश और आंधी के चलते कई शहरों में जहां सड़कें जलमग्न नजर आईं. वहीं, ऐहतियाती तौर पर दुबई से आने और जाने वाली कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया.
2/8

'गल्फ न्यूज' को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) के प्रवक्ता ने बताया, "गुरुवार सुबह कुल 13 फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया और रात को आने वाली पांच फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा." इस बीच, एमाइरेट्स एयरलाइन ने भी ऐलान किया कि खराब मौसम की वजह से डीएक्सबी पर उसकी फ्लाइट्स भी कम की जा रही हैं.
Published at : 02 May 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
























