एक्सप्लोरर
Swami Nithyananda: जी हां... आप भी नित्यानंद की तरह बना सकते हैं अपना देश! बस आपको करना होगा ये काम
Swami Nithyananda: भगोड़ा और विवादित धर्मगुरु के नाम से पहचाने जाने वाले नित्यानंद का नाम एक बार फिर से चर्चा में है.
नित्यानंद( image source- file photo)
1/6

स्वामी नित्यानंद पर साल 2019 में रेप और अपहरण का केस दर्ज हुआ था. जिसकी वजह से वह भाग गया था और अपना देश बना लिया था.
2/6

जानकारी के मुताबिक नित्यानंद अब यह दावा कर रहा है कि उसका कैलासा नाम का काल्पनिक देश को इक्वाडोर के एक टापू में बना लिया है. साथ ही उसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिल चुकी है.
3/6

इसके अलावा देश की ऑफिशियल वेबसाइट बन गई है. जिसमें वहां के झंडे और बाकी सारी चीजों के बारे में बताया गया है. कैलासाकी कैलासियन डॉलर नाम की करेंसी भी है.
4/6

देश में रक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय जैसे दूसरे मंत्रालय भी बने हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी अपना देश बनाना चाहते हैं तो आपको यूनाइटेड नेशन के ज्यादा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
5/6

मुल्क बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों का होना जरूरी है, जिसमें सबसे अहम शर्त है कि देश की सीमाओं का तय होना, यानी देश कहां से शुरू है और कहां खत्म हो रहा है यह बात जरूर पता होनी चाहिए.
6/6

जानकारी के लेनदेन को आसान करने के लिए कई बार छोटे देश एक-दूसरे को मान्यता दे देते हैं जिससे लेनदेन का रास्ता आसाना हो सके, लेकिन सबसे जरूरी यूनाइटेड नेशन्स से मान्यता मिलना होता है.
Published at : 01 Mar 2023 02:12 PM (IST)
और देखें























