एक्सप्लोरर
Russia Ukraine War: हजारों की मौतें और तबाही, आंसू और मातम ही नहीं बेबसी भी छोड़ गया जंग का एक साल, तस्वीरें
Russia Ukraine War: 24 फरवरी 2022 को रूस का यूक्रेन पर हमले का दौर शुरू हो गया था. रूस और यूक्रेन की जंग को आज से पूरे एक साल हो गए हैं.
रूस यूक्रेन युद्ध(image source- @DefenceU)
1/7

रूस और यूक्रेन की जंग को एक साल खत्म हो गए है, लेकिन अभी तक दोनों देशों की किसी भी मुद्दे को लेकर सहमति नहीं बनी है.
2/7

इस एक साल में जंग की वजह से हजारों लोगों की जानें गईं, बच्चों के पढ़ाई छूट गई, कई अलग हो गए तो कई शहर पूरी तरह से तबाह हो गए.
3/7

राष्ट्रपति पुतिन ने जंग में रूस की सेना के करीब ढाई लाख सैनिक यूक्रेन में हमला करने के लिए भेजे थे.
4/7

यूक्रेन ने पिछले साल जून-जुलाई के महीने में अपने उन क्षेत्रों को भी वापस ले लिया जिन पर रूस ने फरवरी मार्च जंग की शुरुआत में कब्जा किया था.
5/7

जंग के एक साल बाद रूस अभी भी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में अपना कब्जा बनाए हुए है, जिसकी वजह से जंग अभी भी जारी है.
6/7

युद्ध की पहली वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक प्रस्ताव भी पास किया गया है. प्रस्ताव में रूस से यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने और अपनी सेनाएं वापस बुलाने को कहा गया है.
7/7

इस प्रस्ताव के समर्थन में 141 मत पड़े, जबकि 32 देश वोटिंग से दूर रहे. इन देशों में बेलारूस, उत्तर कोरिया, इरीट्रिया, माली, निकारागुआ, सीरिया और भारत भी शामिल हैं.
Published at : 24 Feb 2023 12:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























