एक्सप्लोरर
पाकिस्तान में मिल रहा 3 लाख का एक गधा, ऐसी बढ़ी डिमांड की आसमान छूने लगे दाम, जानिए क्यों हुआ ऐसा
Donkey Price Increase in Pakistan: पाकिस्तान में गधों की भारी डिमांड है. यही कारण है कि देश में गधों की कीमतें आसमान छू रही है. इन कीमतों के बढ़ने की वजह पाकिस्तान का सबसे करीबी और खास दोस्त चीन है.
पाकिस्तान में बढ़ रही गधों की डिमांड
1/7

इन दिनों पाकिस्तान में गधों की भारी डिमांड है. यही कारण है कि देश में गधों की कीमतें आसमान छू रही है. इन कीमतों के बढ़ने की वजह पाकिस्तान का सबसे करीबी और खास दोस्त चीन है. क्योंकि चीन में चिकित्सा और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में गधों की खाल का इस्तेमाल किया जाता है.
2/7

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एक गधे की कीमत 3 लाख पाकिस्तानी रुपए तक जा पहुंची है. माल ढोने वाले इन जानवरों के लिए 300000 रुपये बहुत बड़ी राशि हो जाती है, लेकिन यह कीमत उन लोगों के लिए परेशानी है, जो लोग गधा गाड़ी चला कर जीवन यापन करते हैं.
Published at : 16 Sep 2024 02:10 PM (IST)
और देखें























