एक्सप्लोरर
14 अरब रुपये का इनवेस्टमेंट... ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद भी पकिस्तान को क्या मिला? PAK एक्सपर्ट ने बताया
कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपनी इमेज सुधारना चाहता था, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान दहशतगर्द हमले करते रहे. इससे समझ आता है कि यहां टाइट सिक्योरिटी में ही मैच हो सकते हैं, वरना नहीं.
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा- चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके भी पाकिस्तान अपनी इमेज सुधारने में कामयाब नहीं हो सका
1/7

पाकिस्तान ने आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन खुद लीग मैचों में हारकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया. पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पानी की तरह पैसा बहाया.
2/7

भारत के अलावा सारी टीमों के मैच वहां हुए, लेकिन जब वह खुद चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं था तो दूसरे मुल्कों के मैच देखने लोग भी स्टेडियम नहीं गए. इससे टिकट नहीं बिके और पाकिस्तान को फाइनेंशियली काफी नुकसान हुआ. अब बात आती है कि टूर्नामेंट से पाकिस्तान को क्या फायदा मिला, तो पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने इसका जवाब दिया है.
3/7

कमर चीमा ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी करवाकर पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपनी इमेज सुधारना चाहता था और दुनिया को ये संदेश देना चाहता था कि वह एक नॉर्मल देश है. हालांकि, वह इसमें काफी हद तक नाकामयाब रहा क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे इलाकों में दगशतगर्द हमले करते रहे.
4/7

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की, लेकिन उसको मिला क्या? हम तो चाहते थे सॉफ्ट पावर लेना. हम चाहते थे मेन स्ट्रीमिंग करना. हम दुनिया को ये संदेश देना चाहते थे कि देखिए ये एक नॉर्मल देश है, ये हम बताना चाहते थे कि यहां सिर्फ आतंकवाद नहीं है. यहां क्रिकेट मैच भी होते हैं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के अंदर कभी खैबर पख्तूनख्वा तो कभी बलूचिस्तान में दहशतगर्दों के हमले होते रहे हैं.'
5/7

कमर चीमा ने कहा, 'दुनिया पाकिस्तान के बारे में जो सोचती है वो कम हुआ है और काफी हद तक नहीं भी. इसका मतलब ये है कि यहां पर चैंपियंस ट्रॉफी करवाई जा सकती है, लेकिन सख्त सिक्योरिटी के अंदर करवाई जा सकती है. यहां चैंपियंस ट्रॉफी करवाई जा सकती है, लेकिन अगर पाक हुकूमत सिक्योरिटी का माहौल दे सकती है तब, वरना तो नहीं.
6/7

उन्होंने कहा कि तो वो जो हम नॉर्मल कंट्री बताना चाहते थे, इंडिया ने हमें वो साबित करने में बहुत मुश्किल पैदा की है. एक दहशगर्दी के वाकिए होते रहे, दूसरा सख्त सिक्योरिटी रही और तीसरा फाइनल मैच दुबई में चला गया. तो मेन स्ट्रीमिंग हम चाहते थे वो हुई है हमारी. सॉफ्ट पावर पाकिस्तान की बाहर गई है.'
7/7

कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से ये फायदा हुआ कि हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर बना है. स्टेडियम बने, यहां पैसा आया आपने इन्वेस्टमेंट कीं. ये सारा पैसा आईसीसी का है. उन्होंने कहा कि करीब 14 अरब रुपया स्टेडियम्स पर खर्च किया गया है. तो चैंपियंस ट्रॉफी से हमें ये सब मिला है, लेकिन हमारी टीम हमें मरवा गई.
Published at : 10 Mar 2025 04:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























