एक्सप्लोरर
North Korea: किम जोंग उन ने दुनिया को दिखाई मिसाइल की ताकत, बेटी के साथ आए नजर, देखें तस्वीरें
North Korea 75th Army Foundation Day: नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ आर्मी के 75 वें स्थापना दिवस पर शिरकत की. इस दौरान प्योंगयांग में व्यापक रूप से आर्मी परेड का आयोजन किया गया.
उत्तर कोरिया तानाशाह किम जोंग अपनी बेटी के साथ (Image Source-AP)
1/8

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी बेटी को देश की अगली भावी नेतृत्व की भूमिका निभाने के काबिल समझते हैं.
2/8

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के कार्यक्रम को लोगों को टेलीविजन सेट पर लाइव दिखाया जा रहा था.
3/8

नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया की ओर से जारी की गई तस्वीरों में नॉर्थ कोरिया के सबसे बड़े ICBM 11 Hwasong-17s को दिखाया गया है, जिनके बारे में संदेह है कि वे परमाणु वारहेड के साथ दुनिया में लगभग कहीं भी हमला कर सकती हैं.
4/8

अमेरिका स्थित कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के अंकित पांडा ने ट्विटर पर परेड में दिखाए जाने वाले मिसाइल लांचर पर कहा कि ये पहले के मुकाबले ज्यादा आईसीबीएम लांचर हैं, जिन्हें हमने उत्तर कोरियाई परेड में पहले कभी नहीं देखा है.
5/8

ह्वासोंग-17 का पिछले साल पहली बार टेस्ट किया गया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और प्रतिबंधों के बावजूद देश ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के साथ बड़ी और अधिक एडवांस्ड मिसाइलों को लॉन्च किया है.
6/8

सियोल में इवा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लीफ-एरिक इस्ले ने कहा, "इस बार, किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की बढ़ती टैक्टिकल और लंबी दूरी की मिसाइल ने नॉर्थ कोरिया की ताकत को दिखाया है.
7/8

इस से पहले भी नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ कई मौकों पर मिसाइल टेस्ट के दौरान देखे जा चुके हैं.
8/8

नॉर्थ कोरिया के प्योंगयांग में किम जोंग उन ने देश के सर्वश्रेष्ठ परमाणु हमला करने की क्षमता को दुनिया के सामने दिखाया. इस दौरान परेड में टैक्टिकल न्यूकिलीयर यूनिट भी शामिल थीं.
Published at : 09 Feb 2023 05:20 PM (IST)
और देखें























