एक्सप्लोरर
कोरोना के बाद अब चीन में बाढ़ से तबाही, भारी जानमाल का नुकसान, देखें तस्वीरें
1/4

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के बाद अब चीन बाढ़ की विभीषिका से परेशान है. चीन में भयंकर बाढ़ आई है. अधिक बरसात के कारण यहां के कई शहर जलमग्न हो गए हैं. आलम ये हो गया है कि यहां सड़कों पर लोग नाव लेकर निकल रहे हैं. सड़क पर खड़ी होने वाली कारें पूरी तरह से पानी में डुबी हुई दिखती है. मकान पूरी तौर पर जलमग्न हो गए हैं. वुहान, हुबेई जैसे प्रांतों में हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है.
2/4

इस साल जून माह से ही चीन में बरसात हो रही है जो अभी भी जारी है. अधिक बरसात की वजह से चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्से में बाढ़ आ गई. साल 1961 के बाद से चीन बरसात का रिकार्ड रख रहा है. इस रिकार्ड के अनुसार 1961 के बाद से अब तक ऐसी बरसात पहले रिकार्ड नहीं की गई थी. न ही उनके रिकार्ड में इस तरह की बरसात पहले कभी दर्ज की गई है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























