एक्सप्लोरर
Chinese Golgappa: चीन के गोलगप्पे क्यों हुए वायरल, आलू-मटर की जगह भर देते हैं खौफनाक चीज
Chinese Golgappa: गोलगप्पे खाना आमतौर पर लोगों को पसंद है, लेकिन चीन में जिस तरह से गोलगप्पे खाए जाते हैं इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. तस्वीरों में देखें चीनी गोलगप्पा...
गोलगप्पे के साथ मछली खाती चीनी महिला.
1/7

भारत में जिन जानवरों को देखकर लोग डर जाते हैं, चीन में उसका सूप बनाकर लोग पीते हैं. भारत में जिन जानवरों को लोग घरों में पालते हैं, चीन में उसका मीट खाया जाता है. चीन के लोग पहले से ही अजीबोगरीब खाने के लिए जाने जाते हैं.
2/7

चीन में कुत्ते, बिल्ली, सांप यहां तक की बिच्छू को भी खा जाते हैं. चीन से इसी तरह का एक गोलगप्पा खाने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें महिला प्लेट में गोलगप्पे के साथ मछली खा रही है.
3/7

चीन से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्लेट में एक छोटे से टमाटर में बाम मछली को लपेटकर दिया गया है. प्लेट में गोलगप्पा भी रखा है, लेकिन महिला पहले मछली खाते नजर आ रही है.
4/7

चीन से आई तस्वीरों में देख सकते हैं एक महिला गोलगप्पे का प्लेट लेकर खड़ी है, उसमें दो गोलगप्पे रखे हैं. प्लेट में एक छोटा सा टमाटर भी रखा है, टमाटर को मछली से लपेटकर दिया गया है.
5/7

चीनी महिला प्लेट उठाकर पहले मछली को कच्चा खाने लगती है, लेकिन उससे मछली खाई नहीं जा रही है, फिर भी वो खाने का प्रयास करती है. इस दौरान महिला का एक्शप्रेशन देखने लायक है.
6/7

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर भारत के कई लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने महिला को पिशाचिन तक कह डाला. वहीं एक अन्य यूजर ने महिला से पूछा की तुमसे रोटी नहीं खाई जाती है.
7/7

एक अन्य यूजर ने लिखा कि चीन लोग कुछ भी खा लेते हैं और फिर नई बीमारी को दुनिया में फैलाते हैं. फरहीन शेख नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब तुम्हें मछली ही खाना था तो प्लेट में पानी पूरी क्यों रखा है.
Published at : 03 Jul 2024 08:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट






















