एक्सप्लोरर
Pineapple Express Storm: US के इस स्टेट में बारिश-बर्फबारी से आफत! 2 करोड़ लोगों पर असर, देखिए कैसे तबाही ने मचाया त्राहिमाम
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 'पाइनएप्पल एक्सप्रेस' तूफान से भारी तबाही देखने को मिली है. ऐहतियाती तौर पर वहां के लगभग 2 करोड़ लोगों को बाढ़ की चेतावनी दी गई है.
तूफान के बाद का दृश्य.
1/7

कैलिफोर्निया में गुरुवार (1 फरवरी, 2024) को तेज़ तूफान और बारिश की मार देखने को मिली. पूरे राज्य में इस दौरान भारी क्षति हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां वायुमंडलीय नदी तूफान 'पाइनएप्पल एक्सप्रेस' पिछली सर्दियों में आए तूफान जैसा था. यही वजह है कि स्थानीयों को हफ्ते के अंत में और भी सजग रहने की चेतावनी दी गई है.
2/7

सांता बारबरा काउंटी आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय की प्रवक्ता जैकी रुइज़ ने बताया, "हम अलर्ट मोड में हैं. हम लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. लोगों को ज्यादा जरूरी न होने पर सड़क पर निकलने से रोका जा रहा है."
Published at : 02 Feb 2024 02:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























