एक्सप्लोरर
कैसे हुआ ब्लैक होल का जन्म? पता चल गया, वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड की गहराइयों से खोज निकाले राज
ब्लैक होल ब्रह्मांड की सबसे रहस्यमय चीज़ों में से एक है, जिसे न सीधा देखा जा सकता है, और न ही इससे कोई चीज बचकर निकल सकती है. अब वैज्ञानिकों ने एक खोज की है जिससे पता चला है कि ब्लैकहोल कैसे बनते हैं.
वैज्ञानिकों ने एक खास बाइनरी सिस्टम (दो खगोलीय पिंडों वाली प्रणाली) का अध्ययन किया, जिसका नाम है GRO J1655-40. इसमें दो चीज़ें हैं- एक ब्लैक होल और एक तारा.
1/5

ब्लैक होल का वजन हमारे सूरज से 7 गुना ज़्यादा है और उसका साथी तारा सूरज से 3 गुना भारी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सिस्टम में पहले दो बड़े तारे थे. इनमें से एक तारा बहुत भारी था.
2/5

जब उसका जीवन खत्म होने को आया, तो उसमें जबरदस्त सुपरनोवा विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में उसकी बाहरी परतें उड़ गईं और अंदर का भाग सिकुड़कर ब्लैक होल बन गया.
Published at : 07 Apr 2025 10:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड

























