एक्सप्लोरर
BSP Supremo Mayawati: जब बुआ कहने पर इस नेता पर भड़क गई थीं मायावती, किया था जोरदार पलटवार
मायावती
1/6

मायावती उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की बड़ी नेता हैं. वह चार बार यूपी की सीएम रही हैं. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को अकसर अखिलेश यादव बुआ कहकर संबोधित करते हैं. वैसे मायावती एक बार भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण द्वारा बुआ कहने पर नाराज हो गई थीं.
2/6

साल 2018 में मायावती ने खुद को प्रधानमंत्री की रेस में बताया था. तब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बिना मांगे उन्हें अपना समर्थन दिया था.
3/6

मायावती का समर्थन करते हुए एक बार मीडिया में चंद्रशेखर ने कह दिया था कि मायावती मेरे परिवार की सदस्य हैं. वो मेरी बुआ हैं और मैं उनका भतीजा हूं. हमारा उनका पारिवारिक रिश्ता है.
4/6

शायद मायावती को चंद्रशेखर का बुआ कहना पसंद नहीं आया. बासपा सुप्रीमो ने भीम आर्मी चीफ पर पलटवार किया और उनकी चुटकी भी ली.
5/6

मीडिया के माध्यम से मायावती अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था- कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ में, तो कुछ लोग अपने बचाव और कुछ लोग अपने आप को नौजवान दिखाने के लिए मेरे साथ कभी भाई-बहन का, तो कभी बुआ-भतीजे का रिश्ता बता रहे हैं.
6/6

मायावती यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा था कि सहारनपुर के शब्बीरपुर में कराए गए जातीय उत्पीड़न कांड में अभी-अभी रिहा किया गया व्यक्ति भी मुझे अपनी बुआ बता रहा है. मेरा ऐसे लोगों से कोई रिश्ता नहीं है.
Published at : 21 Jan 2022 07:34 PM (IST)
और देखें























