एक्सप्लोरर
UP Youngest MLAs: बीजेपी के टिकट पर जीत कर पहुंचे थे विधानसभा, यूपी में सबसे कम उम्र के विधायक हैं ये दो नेता
कुशाग्र सागर, सूची चौधरी
1/5

उत्तर प्रदेश में राज्य के 22वें मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. बात मौजूदा विधानसभा की करें तो जो सबसे युवा विधायक हैं, वो दोनों भारतीय जनता पार्टी के हैं.
2/5

यूपी में सबसे युवा पुरुष विधायक हैं कुशाग्र सागर. कुशाग्र सागर बरेली जिले में बिसौली विधानसभा से 2017 में पहली बार विधानसभा के सदस्य बने थे.
3/5

कुशाग्र सागर का जन्म 28 जनवरी 1991 को बरेली में ही हुआ. महज 26 साल की उम्र में विधायक बनने वाले कुशाग्र सागर बारहवीं तक पढ़े हैं.
4/5

बात यूपी की सबसे युवा महिला विधायक की करें तो उनका नाम है सूची चौधरी. वह बिजनौर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं.
5/5

सूची चौधरी शादीशुदा हैं. 2017 में जब वह विधायक बनी थीं तब उनकी उम्र महज 27 साल थीं. सूची ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
Published at : 14 Feb 2022 08:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट

























