एक्सप्लोरर
जब हवाई यात्रा के दौरान दिल हार बैठे ये राजनेता, एयर होस्टेस से रचाई है शादी
तेजस्वी यादव, राजीव प्रताप रूडी
1/6

भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने प्रेम विवाह किया है. इनमें से कुछ नेताओं को उनका हमसफर प्लेन में सफर करने के दौरान मिला. दरअसल इन नेताओं ने एयर होस्टेस से ब्याह रचाया है. जानिए एयर होस्टेस से शादी करने वाले भारतीय नेताओं के नाम:
2/6

बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. अब वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में हैं.
3/6

बाबुल सुप्रियो ने दो शादियां की हैं. उनकी दूसरी पत्नी का नाम रचना शर्मा है. रचना एयर होस्टेस रह चुकी हैं. रचना से बाबुल की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी. सफर के दौरान ही वह रचना पर दिल हार बैठे थे.
4/6

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे दिवंगत रामविलास पासवान को भी उनका हमसफर फ्लाइट में ही मिला था. दरअसल रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना शर्मा एयर होस्टेस थीं.
5/6

बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम रूडी भी एयर होस्टेस रह चुकी हैं. राजीव प्रताप रूडी खुद भी पायलट रह चुके हैं.
6/6

तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर 2021 को रेचल संग शादी रचाई थी. रेचल शादी से पहले एयर होस्टेस थीं. हालांकि तेजस्वी यादव को रेचल के एयर होस्टेस बनने से पहले से उन्हें जानते थे.
Published at : 25 Feb 2022 07:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























