एक्सप्लोरर
गेस्ट हाउस कांड के बाद Mayawati से प्लेन में टकरा गए थे Mulayam Singh Yadav, हुआ था कुछ ऐसा
मायावती, मुलायम सिंह यादव
1/7

BSP चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बीच की अदावत जगजाहिर है. 1995 में लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद से दोनों के बीच की खाई बहुत ज्यादा गहरी हो गई थीं.
2/7

गेस्ट हाउस कांड के बाद मुलायम सिंह यादव और मायावती एक बार लखनऊ से दिल्ली जाते समय एक ही प्लेन में आमने-सामने आ गए थे. उस पूरी घटना का जिक्र मायावती के तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी रहे पदम सिंह ने एक इंटरव्यू में किया था.
3/7

जब उन लोगों को पता चला कि मायावती और मुलायम को एक ही प्लेन से दिल्ली जाना है और सीटें भी आस-पास में ही हैं सबके माथे पर बल आ गया.
4/7

पदम सिंह ने बताया था कि तब उन्होंने मुलायम सिंह के सचिव से सीट बदलने का आग्रह किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. मायावती और मुलायम दोनों प्लेन में अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए.
5/7

पूरे रास्ते दोनों नेताओं में कोई बातचीत नहीं हुई. मुलायम पूरे रास्ते अखबार पढ़ते रहे. दिल्ली में प्लेन रुका तो उतरते समय दोनों तरफ की सीटों के बीच की खाली जगह पर मुलायम और मायावती की नजरें टकराईं.
6/7

पदम सिंह ने बताया था कि मुलायम सिंह ने मायावती को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और मायावती ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया.
7/7

मायावती ने मुलायम सिंह से इशारे में कहा कि आप पहले चलिए. मुलायम ने शिष्टाचार दिखाते हुए मायावती से कहा कि आप हमारी बहन हैं, पहले आप चलिए. इस तरह से दोनों का वह सफर खत्म हुआ लेकिन राजनीतिक अदावत सालों साल चलती रही.
Published at : 23 Jan 2022 03:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























