एक्सप्लोरर
भारत का इकलौता शहर जहां नॉनवेज खाना अपराध! नहीं बेच सकते अंडा-मीट, हर थाली में परोसा जाता है शाकाहारी भोजन
Vegetarian City in India: भारत का हर राज्य, शहर और गांव अपनी अलग पहचान और खासियत रखता है. दुनियाभर में भारतीय खाने और परंपराओं की सराहना की जाती है.
आज हम आपको भारत के उस शहर के बारे में बताएंगे जो देश का एकमात्र 100 प्रतिशत शुद्ध शाकाहारी शहर है. इस शहर में जानवरों को खाने के लिए मारना अपराध माना जाता है और यहां मांस या अंडा बेचना भी पूरी तरह से बैन है.
1/5

दरअसल, इस शहर का नाम पालिताना है, जो गुजरात के भावनगर जिले में स्थित है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा शहर है जहां मांसाहारी खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
2/5

इस शहर में मांस बेचना या खाना अपराध माना जाता है. साल 2014 में सरकार ने इस क्षेत्र में जानवरों को मारने पर प्रतिबंध लगा दिया था और तब से यहां एक भी जानवर को नहीं मारा गया.
3/5

इससे शहर को भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान मिली है, जिसकी वजह से यहां पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
4/5

यहां जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल है. इसके अलावा, शत्रुंजय पहाड़ियों पर 800 से अधिक मंदिर भी है, जिनमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध आदिनाथ का मंदिर है. यही वजह है कि इस शहर को शुद्ध शाकाहारी जोन घोषित कर दिया गया.
5/5

यह दुनिया का इकलौता शहर बन गया है जहां के लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन खाते हैं. यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को थाली में शुद्ध शाकाहारी खाना ही परोसा जाता है.
Published at : 14 Apr 2025 10:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























