एक्सप्लोरर
जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में जो महुआ मोइत्रा के साथ दिखा रही थीं BJP को आंखें, जादवपुर से जीती हैं सांसदी का चुनाव
Parliament Session: संसद में पहली बार पहुंची सायोनी घोष की भी काफी चर्चा है. टीएमसी की युवा शाखा की अध्यक्ष और लोकप्रिय अभिनेत्री सायोनी घोष जादवपुर सीट से सांसद बनी हैं.
टीएमसी की युवा शाखा की अध्यक्ष और लोकप्रिय अभिनेत्री सायोनी घोष ने जादवपुर सीट से सांसद बनी हैं.
1/7

संसद सत्र के दौरान पहले दिन जब महुआ मोइत्रा पीएम मोदी को चुनौती दे रहीं थी. तब उनके बगल में बैठीं टीएमसी सांसद सायोनी घोष ने मेज थपथपा उनका हौसला बढ़ाया. वहीं, उनके देवर देखने वाले थे. इसके अलावा सायोनी घोष जिस तरह से उनका उत्साह बढ़ा रही थी. उनके भाषण को गौर से सुन रहीं थी और बीजेपी सांसदों की ओर बैठ जानें का निर्देश दे रहीं थी. उससे उनके तेवर का अंदाजा लगाया जा सकता है.
2/7

दरअसल, ये हैं टीएमसी सांसद सायोनी घोष जोकि जाधवपुर लोकसभा सीट से जीत कर पहुंची हैं और पहली बार यहां आई है. हालांकि, इससे पहले मिमी चक्रवर्ती जाधवपुर सीट से संसद में पहुंची थीं. लेकिन इस बार उनकी टिकट काटकर सायोनी घोष को दिया गया. वहीं, सायोनी घोष पहले भी चर्चाओं और विवादों में रह चुकी हैं.
3/7

सायोनी घोष टीएमसी की युवा शाखा की अध्यक्ष और लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. जहां टीएमसी ने जाधवपुर सीट से उन्हें पहली बार टिकट मिला है. बता दें कि, टीएमसी ने सायोनी घोष को दूसरी बार चुनाव लड़ाया है. इससे पहले साल 2021 में पार्टी ने विधानसभा चुनावों में आसनसोल (दक्षिण) से उतारा था. तब वो बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के सामने चुनाव हार गई थी.
4/7

वहीं, सायोनी घोष फरवरी 2021 में ही टीएमसी में आई थी. उन्हें टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है. जबकि, जून 2021 में उन्हें तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. सायोनी घोष बांग्ला फिल्मों के अलावा वेबसीरीज और वेब फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो टीवी सीरियल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं.
5/7

सायोनी घोष का जन्म कोलकाता में हुआ है. उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा कोलकाता से ही पूरी की है. अभिनेत्री से सांसद बनी सायोनी घोष अभिनय को अपना पहला प्यार और राजनीति को आखिरी प्यार करार देती हैं. लेकिन सायोनी घोष अब सांसद बन चुकी हैं और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सकती हैं. जैसा कि उनके सीनियर सांसद महुआ मोइत्रा करती आ रही हैं.
6/7

सायोनी घोष का जन्म कोलकाता में हुआ है. उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा कोलकाता से ही पूरी की है. अभिनेत्री से सांसद बनी सायोनी घोष अभिनय को अपना पहला प्यार और राजनीति को आखिरी प्यार करार देती हैं. लेकिन सायोनी घोष अब सांसद बन चुकी हैं और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सकती हैं. जैसा कि उनके सीनियर सांसद महुआ मोइत्रा करती आ रही हैं.
7/7

सायोनी घोष से कुछ वित्तीय लेन-देने के बारे में पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि निष्कासित तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के साथ उनके वित्तीय लेनदेन पर उनसे पूछताछ की गई। कुंतल
Published at : 03 Jul 2024 11:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























