एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार में BJP मारेगी बाजी! जानें शिवसेना और एनसीपी को मिल सकता है क्या ऑफर
महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ के बाद अब सवाल ये है कि महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार कब होगा और किस दल को कितने विभाग मिल सकते हैं. सवाल ये भी है कि किस पार्टी के कितने मंत्री बनेंगे.
महाराष्ट्र में एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तो वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की, लेकिन इसके बाद अब इंतजार है तो महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का. इसकी भी तारीखें अब सामने आ गई हैं.
1/7

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 11 या 12 दिसंबर को हो सकता है, लेकिन अब देखना ये है कि किस पार्टी को कौन सा विभाग मिलेगा क्योंकि कैबिनेट में अभी सिर्फ तीन ही लोग हैं. वैसे स्टेट कैबिनेट में सीएम को मिलाकर कुल 34 मंत्री हो सकते हैं.
2/7

अगर महाराष्ट्र राज्य सरकार में विभागों के बंटवारे की बात करें तो इसकी पूरी संभावना है कि भाजपा के पास गृह मंत्रालय रह सकता है और अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय. शिंदे सरकार में भी ऐसा ही था. शिवसेना सूत्रों का कहना है कि उनके पास शहरी विकास विभाग और राजस्व विभाग रहेगा.
3/7

अगर बात किस पार्टी के कितने मंत्री बनने की करें तो महायुति के सबसे बड़े घटक दल भाजपा के को 21 से 22 मंत्री पद मिल सकते है. वहीं शिंदे की शिवसेना को 11 से 12 और अजित पवार की एनसीपी को नौ से 10 मंत्री पद मिलने की उम्मीद है.
4/7

भाजपा के सीनियर नेता ने बताया कि शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या को लेकर एक से दो दिनों में फैसला लिया जाएगा.
5/7

महाराष्ट्र का विधानसभा सत्र शनिवार को शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय विशेष सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
6/7

वहीं राज्यसभा अध्यक्ष की बात करें तो इसका चुनाव 9 दिसंबर को होगा. इसके बाद विश्वास मत होगा और राज्यपाल दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
7/7

विधानसभा की शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा.
Published at : 06 Dec 2024 08:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























