एक्सप्लोरर
Gold Smuggling Case: हर बार दुबई से 15KG सोना लाकर कितना कमाती थीं रान्या राव, हो गया खुलासा
Ranya Rao: सोने की तस्करी रान्या राव के लिए बड़ा मुनाफे का सौदा बन चुका था. DRI के मुताबिक वह हर बार दुबई से15 किलो सोना लाकर बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए करीब 50 लाख रुपये का सीधा मुनाफा कमा रही थी.
कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव का नाम इन दिनों एक बड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में सामने आया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उसे दुबई से बड़ी मात्रा में सोना लाने की कोशिश करते हुए पकड़ा. बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई बार तस्करी कर चुकी थी, लेकिन इस बार एजेंसी के पास पुख्ता जानकारी थी.
1/6

DRI की इस कार्रवाई ने सोने की तस्करी में शामिल कई बाकी नामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े और लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
2/6

एक्ट्रेस ने 2014 में कन्नड़ फिल्म ‘मणिक्य’ से डेब्यू किया था और बाद में ‘वगाह’ और ‘पटकी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक ही वह इंडस्ट्री से गायब हो गई. जानकारी के मुताबिक उसने दुबई में अपना नया ठिकाना बना लिया और वहीं की रेजिडेंस आइडेंटिटी भी हासिल कर ली.
Published at : 16 Mar 2025 11:04 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























