एक्सप्लोरर
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के किस फैसले को बताया फिजूल, आप भी पढ़िए
Priyanka Gandhi Attacks PM Modi: राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप कर दिया है. इसे लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.
दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
1/6

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप कर दिया है. राष्ट्रपति भवन के इन दोनों हॉल का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
2/6

प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दरबार का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है, लेकिन शहंशाह का कॉन्सेप्ट है.
3/6

बता दें कि दरबार हॉल जो अब गणतंत्र मंडप के नाम से जाना जाएगा, में कई बड़े आयोजन, जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह कराए जाते हैं.
4/6

सरकार का कहना है कि भारत के गणतंत्र बनने के बाद से ही इसकी प्रासंगिकता समाप्त हो गई है. भारतीय समाज में गणतंत्र की अवधारणा प्राचीन समय से ही है. इसलिए दरबार हॉल का नाम बदलकर 'गणतंत्र मंडप' किया गया है.
5/6

अशोक हॉल की बात करें तो ये मूल रूप से एक बॉलरूम था. ये सम्राट अशोक को संदर्भित करता है, जो एकता और शांति दोनों का ही प्रतीक है. सरकार का कहना है कि इसका नाम बदलकर अशोक मंडप करने से अंग्रेजीकरण के निशान मिट जाएगा.
6/6

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे हैं. कई बड़े - बड़े हॉल भी हैं. इन सब में कई सरकारी समारोह कराए जाते हैं. कई बैठकें भी इन्हीं हॉल्स में होती हैं. देश की राष्ट्रपति भी इसी हॉल में विदेशी राजदूतों के पत्रों को स्वीकार करती हैं.
Published at : 26 Jul 2024 11:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























