एक्सप्लोरर
Turkiye Earthquake: तुर्किए में मौत से जीत रही जिंदगी...ऑपरेशन दोस्त पर पीएम मोदी बोले- हर पल साथ खड़ा है भारत
Turkiye Earthquake: तुर्किए में टूटती सांसों के लिए हर पल भारी है, लेकिन जिंदगी की मौत से जद्दोजहद जारी है. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि 'ऑपरेशन दोस्त' के जरिए हम भूकंप की इस त्रासदी में साथ हैं.
तुर्किए में भारत का ऑपरेशन दोस्त- केयर, करूणा और इंसानियत
1/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हमारी टीमें 'ऑपरेशन दोस्त' के एक हिस्से के तौर पर दिन-रात काम कर रही हैं. जिंदगियों और लोगों की जायदादों को बचाने के लिए वे अपना बेहतरीन देते रहेंगे, इस संकट की घड़ी में भारत तुर्किए के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है."(फोटो-Narendra Modi)
2/9

तुर्किए में भारत का 'ऑपरेशन दोस्त' केयर, करूणा और इंसानियत की मिसाल कायम कर रहा है. मुश्किल दौर में वहां मदद मिलने से जिंदगी मुस्कुरा रही है. भारतीय राहत और बचाव दल के टीम से शायद ये बच्चा जैसे यही कह रहा हो, शुक्रिया अंकल. (फोटो -@adgpi)
Published at : 10 Feb 2023 09:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























