एक्सप्लोरर
PM Modi In Nepal: मोदी ने लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में की पूजा, शांतिपूर्ण संसार के लिए मांगा बुद्ध का आशीर्वाद
PM मोदी (फाइल फोटो)
1/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि वह आज खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान बुद्ध सभी का कल्याण करेंगे और संसार को शांतिपूर्ण व समृद्ध बनाएंगे. गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे.भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में पावन माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही नेपाल दौरे की शुरुआत.‘‘नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.’’
2/5

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपनी एक दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने माया देवी मंदिर का दौरा किया. मोदी के साथ देउबा और उनकी पत्नी डॉक्टर आरजू राणा देउबा भी थीं.मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माया देवी मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना कर धन्य महसूस कर रहा हूं. भगवान बुद्ध सभी का कल्याण करें और संसार को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाएं.’’
Published at : 16 May 2022 05:04 PM (IST)
और देखें
























