एक्सप्लोरर
पीएम मोदी ने कहा- दोहरे इंजन वाली सरकार से जनता को मिला लाभ, सरकार के कार्यों को लेकर कही ये बात
हिमाचल के दौरे पर पीएम मोदी (फोटो कोलाज)
1/9

सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरन पीएम ने कहा कि विलंब की विचारधारा वाले लोगों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को दशकों इंतजार करवाया. उन्होंने कहा कि देर के कारण ही अटल टनल के काम में बरसों का विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि रेणुका जी परियोजना में भी तीन दशकों की देर हुई.
2/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दोहरे इंजन वाली सरकार से जनता को लाभ मिला है और राज्य में विकास परियोजनाओं तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिली है.
3/9

प्रधानमंत्री राज्य में जयराम ठाकुर नीत भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर यहां पड्डल मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की और हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमकेयर नाम से ऐसी ही योजना शुरू की और इन योजनाओं के तहत राज्य के कुल 1.25 लाख निवासियों को मुफ्त उपचार मिला.
4/9

पीएम मोदी ने राज्य में कुछ विद्युत परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ''जीवन सुगमता हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और बिजली की इसमें बड़ी भूमिका है.'' उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि इतने सर्द मौसम के बावजूद रैली में आई भीड़ दिखाती है कि हिमाचल प्रदेश की जनता पिछले चार साल में राज्य सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट है.
5/9

इससे पहले प्रधानमंत्री ने राज्य में 11,581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने 28,197 करोड़ रुपये की 287 निवेश परियोजनाओं को भी शुरू किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की इस बात की तारीफ कर रही है कि हमारा देश किस तरह पर्यावरण को बचाते हुए विकास को गति दे रहा है.
6/9

पीएम मोदी ने कहा, हिमाचल को स्वच्छ रखने में, प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में पर्यटकों का भी दायित्व बहुत बड़ा है. इधर उधर फैला प्लास्टिक, नदियों में जाता प्लास्टिक, हिमाचल को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए हमें मिलकर कोशिश करनी होगी.
7/9

सोलर पावर से लेकर हाइड्रो पावर तक, पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक, देश रिन्यूएबल एनर्जी के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा, भारत ने 2016 में ये लक्ष्य रखा था कि वो साल 2030 तक, अपनी इन्स्टॉल्ड इलेक्ट्रिस्टी कैपिसिटी का 40 प्रतिशत, नॉन फॉसिल एनर्जी सोर्सेज से पूरा करेगा, लेकिन भारत ने ये टारगेट इस साल नवंबर में ही हासिल कर लिया है.
8/9

हिमाचल प्रदेश की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आज दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है तो इसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश ने ना सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है. हिमाचल ने अपनी पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन देने में बाकी सबसे बाजी मार ली.
9/9

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में विकास के दो मॉडल हैं. हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं. एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की. विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की. हमने अटल टनल का काम पूरा करवाया. हमने चंडीगढ़ से मनाली और शिमला को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया.
Published at : 27 Dec 2021 04:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























