एक्सप्लोरर
'टेरर एंगल नहीं, पुलिस अलर्ट', रायगढ़ में ऑस्ट्रेलिया महिला के नाव में मिली तीन AK- 47 पर बोले डिप्टी सीएम फडणवीस
रायगढ़ में मिली नाव को लेकर सुरक्षा अधिकारियों ने कहा नाव की गति धीमी होने की वजह से उसके साथ छोटे हथियार ले जाने की अनुमति होती है.
रायगढ़ तट पर मिली एके-47
1/6

महाराष्ट्र (Maharashtra) में रायगढ़ तट (Raigad Coast) पर गुरुवार को एक संदिग्ध नाव मिली जिसमें तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इससे उनकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.
2/6

उनके मुताबिक इस नौका के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के नजदीक बचाया गया था. तटरक्षक के अधिकारी के मुताबिक इसके बाद नौका समुद्री हवाओं के कारण बहते हुए रायगढ़ तट पर पहुंच गई.
Published at : 18 Aug 2022 07:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























