मेरठ: खेत में काम कर रही दलित युवती का अपहरण, अखिलेश यादव बोले- ये बहुत गंभीर मामला
Meerut Abduction Case: मेरठ के कपसाड़ गांव में एक दलित युवती खेत में काम कर रही थी, जिसका दबंगों ने अपहरण कर लिया. युवती की मां ने जब इस का विरोध कर तो उस पर बलकटी से हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिन दहाड़े दलित युवती के अपहरण की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी. आरोप है कि युवती अपनी मां के साथ खेत में काम करने जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे दबंग युवकों ने उसे जबरन उठा लिया. विरोध करने पर युवती की मां पर बलकटी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस घटना में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं.
पीड़ित पक्ष के अनुसार, गुरुवार सुबह नरसी कुमार की मां सुनीता और बहन रूबी गन्ने के खेत में छिलाई करने गई थीं. इसी दौरान गांव के ही पारस सोम और सुनील अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि दबंगों ने रूबी को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की.
मां के सिर पर बलकटी से वार
जब मां सुनीता ने विरोध किया तो आरोपियों ने बलकटी से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं. इसके बाद आरोपी युवती को अगवा कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल, मोदीपुरम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष ने पारस सोम और सुनील को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ अपहरण और जानलेवा हमले की तहरीर दी है.
पांच पुलिस टीमों का गठन
इस मामले में एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक और युवती के परिचित होने की बात सामने आई है. अपहृता की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है और मामले की गहन जांच जारी है.
यह घटना महिला सुरक्षा और दलित समुदाय के खिलाफ अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही युवती को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास कर रही है.
मेरठ मामले पर क्या बोले अखिलेश यादव?
इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा चीफ ने लिखा कि मेरठ में माँ की हत्या और बेटी को उठाकर ले जाने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण देते-देते आज जिस स्तर पर पहुँच गयी है, वहां से वापस नहीं लौट सकती क्योंकि अपराधी उनके राज खोल देंगे. सरकार से कोई उम्मीद ही न बचे, इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. भाजपा पूरी तरह नाकाम सरकार है . कोई है!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























