एक्सप्लोरर
Jayalalithaa Residence: लंबी लड़ाई के बाद पॉश गार्डन वाले मकान की चाबी जयललिता की भांजी को मिली
फोटो कोलाज
1/6

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भांजी जे. दीपा को आधिकारिक रूप से दिवंगत नेता के पॉश गार्डन स्थित आवास की चाबी मिल गई है. इस भव्य भवन को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का इसके साथ ही शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया.
2/6

चेन्नई की जिलाधिकारी जे. विजय रानी ने जयललिता के आवास की चाबी आधिकारिक रूप से दीपा को सौंपी. गौरतलब है कि मद्रास हाई कोर्ट की एकल पीठ ने 24 नवंबर के अपने फैसले में जयललिता के आवास ‘वेद निलयम’ को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने का आदेश दरकिनार करके मकान दीपा को सौंपने का रास्ता साफ कर दिया था.
Published at : 10 Dec 2021 10:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























