एक्सप्लोरर
Jammu Kashmir: पाकिस्तान से आए ड्रोन ने 5 लाख रुपये के साथ गिराए IED और हथियार, सांबा में पुलिस ने किया जब्त
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने गुरुवार (24 नवंबर) को सीमा पार से ड्रोन के मदद से गिराए गए पैकेट से आईईडी, बंदूक और नगदी जब्त की.
जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में मिला पैसों और बंदूक से भरा पैकेट
1/7

दो बिना असेंबल किए आईईडी, दो चीनी पिस्तौल, 60 राउंड के साथ चार मैगजीन और 500 रुपये के नोट में पांच लाख रुपये बरामद किए.
2/7

पुलिस ने जो दो पिस्टल बरामद किए, वो दोनों चीन के हैं और ऑटोमेटिक पिस्टल हैं.
3/7

पुलिस, सुरक्षाबलों ने 500 रुपये के नोटों के कैश के साथ पांच लाख रुपये बरामद किए.
4/7

पुलिस और सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर तलाशी की.
5/7

पुलिस और सुरक्षाबलों ने पैकेट को बहुत सावधानीपूर्वक तरीके से कैंची से काट कर खोला.
6/7

इस खेप का इस्तेमाल किसी भी अप्रिय घटना के लिए किया जा सकता था, लेकिन कोशिश नाकाम कर दी गई है.
7/7

सुबह सवा छह बजे के करीब अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच-छह किलोमीटर दूर कहीं रामगढ़ और विजयपुर के बीच एक पैकेट देखा और उन्होंने इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी.
Published at : 24 Nov 2022 10:00 PM (IST)
और देखें























